यमुना की सफाई मेरी जिम्मेदारी है, मैं इससे बच नहीं सकता; अगले चुनाव तक यमुना साफ हो जाएगी- CM केजरीवाल

युवा मतदाता संवाद कार्यक्रम का आयोजन तीन नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में हुई कार्यशाला उत्तराखंड : केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की तैनाती सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में ’गैर पुलिसिंग मुद्दों’ पर वीडियो अपलोड करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई-राजस्थान स्पाइनल मस्क्यूलर एट्रॉफी इंजेक्शन-राजस्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय-रिजल्ट पेशाब में प्रोटीन आने का कारण भोपाल गैस त्रासदी-सुनवाई बिलासपुर पुलिस ने एक युवक और दो नाबालिगों को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ किया गिरफ्तार आइपीएल सट्टे में लाखों का दाँव लगाने वाले तीन सटोरिये पकड़े गए शराब और नकदी बरामद मोहला-मानपुर के ग्राम संबलपुर में नवीन पुलिस कैंप की स्थापना मल्लिकार्जुन खड़गे ने की गोरखपुर में जनसभा मतदान प्रतिशत हेतु जन जागरण कार्यक्रम चित्रकूट आज का राशिफल हापुड सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत,एक गंभीर ब्लड चढ़ाने से गर्भवती और दो नवजात की मौत सीकर : भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस पर व्याख्यानमाला आयोजित ऊंची उड़ान का“ कार्यक्रम की तिथि आगे बढ़ी 3 नए आपराधिक कानूनों पर रायपुर में कल14 मई को वार्तालाप का आयोजन किया जाएगा

यमुना की सफाई मेरी जिम्मेदारी है, मैं इससे बच नहीं सकता; अगले चुनाव तक यमुना साफ हो जाएगी- CM केजरीवाल

Anjali Yadav 11-11-2021 14:10:14

अंजलि यादव,          
लोकल न्यूज ऑफ इंडिया,          


नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि यमुना का साफ करना मेरी जिम्मेदारी है और मुझे यकीन है कि मैं ये काम कर लूंगा. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यमुना में तैर रहे अमोनिया के झाग और गंदगी को लेकर दिल्ली में जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली के छठ व्रतियों को यमुना के कैमिकल युक्त गंदे पानी में डुबकी लगाने को मजबूर होना पड़ा है.

टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पिछले तीन-चार दिन से आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. यमुना में गंदगी चाहे हरियाणा से आ रही हो, चाहे यूपी से आ रही हो या कहीं और से, यमुना को साफ करना मेरी जिम्मेदारी है. I will not pass blame to anyone. ये 70 साल की समस्या है, दो दिन की नहीं.’ 

केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव के वक्त मैंने दिल्ली के लोगों से 5 साल मांगे थे. मैंने कहा था, अगले चुनाव में मैं खुद यमुना में डुबकी लगाऊंगा, आपको साफ पानी में डुबकी लगवाऊंगा, नहीं तो मुझको वोट मत देना. मुझे थोड़ा समय दीजिए, हम इस पर काम कर रहे हैं. हर 15 दिन पर मैं रिव्यू ले रहा हूं. 70 साल की समस्या दो दिन में ठीक नहीं होगी, लेकिन मुझे यकीन है कि अगले चुनाव तक हर हाल में हम इसे साफ कर
देंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से हम काम कर रहे हैं अगले चुनाव तक हम इसे साफ कर लेंगे. हम किसी और पर इसका इल्जाम नहीं लगाएंगे, मुझे यकीन है कि मैं इसको साफ कर दूंगा.’ 

इसी कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा उनकी आम आदमी पार्टी (आप) ‘सच्चे हिंदुत्व’ का पालन कर रही है, क्योंकि वह देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहती है और देश को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहती है.

केजरीवाल ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को बांटना, दंगे भड़काना और दलितों पर अत्याचार करना हिंदुत्व नहीं है, बल्कि एक इंसान को दूसरे से जोड़ना हिंदुत्व है.

केजरीवाल ने इस आरोप को ‘सरासर गलत’ कहकर खारिज कर दिया कि हाल में अयोध्या स्थित राम मंदिर जाकर और दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना को मंजूरी देकर वह चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘नरम हिंदुत्व’ का कार्ड खेल रहे हैं. ‘आप’ अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएगी.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि नरम हिंदुत्व क्या है. मैं इस देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहता हूं, एक इंसान को दूसरे से जोड़ना चाहता हूं. यही हिंदुत्व है. हिंदुत्व एकजुट करता है, हिंदुत्व तोड़ता नहीं है.’’

  • |

Comments

Subscribe

Receive updates and latest news direct from our team. Simply enter your email below :